Quran Quote  : 

कुरान मजीद-44:16 सुरा अद-दुख़ान हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफ़सीर (तफ़सीर).

يَوۡمَ نَبۡطِشُ ٱلۡبَطۡشَةَ ٱلۡكُبۡرَىٰٓ إِنَّا مُنتَقِمُونَ

लिप्यंतरण:( Yawma nabtishul batsha tal kubraa innaa muntaqimoon )

जिस दिन हम बड़ी पकड़[3] पकड़ेंगे, निःसंदेह हम बदला लेने वाले हैं।

सूरा अद-दुख़ान आयत 16 तफ़सीर (टिप्पणी)



  • मुफ़्ती अहमद यार खान

3. यह बड़ी पकड़ का दिन बद्र के युद्ध का दिन है। जिसमें उनके बड़े-बड़े सत्तर प्रमुख मारे गए तथा इतनी ही संख्या में बंदी बनाए गए। और उनकी दूसरी पकड़ क़ियामत के दिन होगी, जो इससे भी बड़ी और गंभीर होगी।

Ibn-Kathir

The tafsir of Surah Ad-Dukhan verse 16 by Ibn Kathir is unavailable here.
Please refer to Surah Dukhan ayat 9 which provides the complete commentary from verse 9 through 16.

सूरा अद-दुख़ान सभी आयत (छंद)

Sign up for Newsletter