Quran Quote  : 

कुरान मजीद-8:44 सुरा अल-अन्फ़ाल हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफ़सीर (तफ़सीर).

وَإِذۡ يُرِيكُمُوهُمۡ إِذِ ٱلۡتَقَيۡتُمۡ فِيٓ أَعۡيُنِكُمۡ قَلِيلٗا وَيُقَلِّلُكُمۡ فِيٓ أَعۡيُنِهِمۡ لِيَقۡضِيَ ٱللَّهُ أَمۡرٗا كَانَ مَفۡعُولٗاۗ وَإِلَى ٱللَّهِ تُرۡجَعُ ٱلۡأُمُورُ

लिप्यंतरण:( Wa iz yureekumoohum izil taqaitum feee a'yunikum qaleelanw wa yuqallilukum feee a'yunihim liyaqdiyal laahu amran kaana maf'oolaa; wa ilal laahi turja'ul umoor )

तथा जब वह तुम्हें, जब तुम्हारी परस्पर मुठभेड़ हुई, उनको तुम्हारी नज़रों में थोड़े दिखाता था, और तुमको उनकी नज़रों में बहुत कम करके दिखाता था, ताकि अल्लाह उस काम को पूरा कर दे, जो किया जाने वाला था। और सारे मामले अल्लाह ही की ओर लौटाए जाते हैं।[22]

सूरा अल-अन्फ़ाल आयत 44 तफ़सीर (टिप्पणी)



  • मुफ़्ती अहमद यार खान

22. अर्थात सबका निर्णय वही करता है।

Ibn-Kathir

The tafsir of Surah Al-Anfal verse 44 by Ibn Kathir is unavailable here.
Please refer to Surah Anfal ayat 43 which provides the complete commentary from verse 43 through 44.

सूरा अल-अन्फ़ाल सभी आयत (छंद)

Sign up for Newsletter