Quran Quote  : 

कुरान मजीद-15:76 सुरा अल-हिज्र हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफ़सीर (तफ़सीर).

وَإِنَّهَا لَبِسَبِيلٖ مُّقِيمٍ

लिप्यंतरण:( Wa innahaa labi sabeelim muqeem )

और निःसंदेह वह (बस्ती) एक सार्वजनिक[17] मार्ग पर स्थित है।

सूरा अल-हिज्र आयत 76 तफ़सीर (टिप्पणी)



  • मुफ़्ती अहमद यार खान

17. अर्थात जो सार्वजनिक मार्ग ह़िजाज़ (मक्का) से शाम को जाता है। यह शिक्षाप्रद बस्ती उसी मार्ग में आती है, जिससे तुम गुज़रते हुए शाम जाते हो।

सूरा अल-हिज्र सभी आयत (छंद)

Sign up for Newsletter