Quran Quote  : 

कुरान मजीद-15:90 सुरा अल-हिज्र हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफ़सीर (तफ़सीर).

كَمَآ أَنزَلۡنَا عَلَى ٱلۡمُقۡتَسِمِينَ

लिप्यंतरण:( Kamaaa anzalnaa 'alal muqtasimeen )

जैसे कि हमने (अल्लाह की किताब को) विभाजित करने वालों[23] पर (यातना) उतारी थी।

सूरा अल-हिज्र आयत 90 तफ़सीर (टिप्पणी)



  • मुफ़्ती अहमद यार खान

23. विभाजन कारियों से अभिप्राय : यहूदी और ईसाई हैं। जिन्होंने अपनी पुस्तकों तौरात तथा इंजील को खंड-खंड कर दिए। अर्थात उनके कुछ भाग पर ईमान लाए और कुछ को नकार दिया। (सह़ीह़ बुख़ारी : 4705-4706)

सूरा अल-हिज्र सभी आयत (छंद)

Sign up for Newsletter