Quran Quote  : 

कुरान मजीद-23:114 सुरा अल-मुमिनून हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफ़सीर (तफ़सीर).

قَٰلَ إِن لَّبِثۡتُمۡ إِلَّا قَلِيلٗاۖ لَّوۡ أَنَّكُمۡ كُنتُمۡ تَعۡلَمُونَ

लिप्यंतरण:( Qaala il labistum illaa qaleelal law annakum kuntum ta'lamoon )

वह (अल्लाह) कहेगा : तुम नहीं रहे परंतु थोड़ा ही। काश कि तुमने जानते होते।[29]

सूरा अल-मुमिनून आयत 114 तफ़सीर (टिप्पणी)



  • मुफ़्ती अहमद यार खान

29. आयत का भावार्थ यह है कि यदि तुम यह जानते कि परलोक का जीवन स्थायी है तथा संसार का अस्थायी, तो आज तुम भी ईमान वालों के समान अल्लाह की आज्ञा का पालन करके सफल हो जाते, और अवज्ञा तथा दुष्कर्म न करते।

Ibn-Kathir

The tafsir of Surah Al-Muminun verse 114 by Ibn Kathir is unavailable here.
Please refer to Surah Muminun ayat 112 which provides the complete commentary from verse 112 through 116.

सूरा अल-मुमिनून सभी आयत (छंद)

Sign up for Newsletter