Quran Quote  : 

कुरान मजीद-23:75 सुरा अल-मुमिनून हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफ़सीर (तफ़सीर).

۞وَلَوۡ رَحِمۡنَٰهُمۡ وَكَشَفۡنَا مَا بِهِم مِّن ضُرّٖ لَّلَجُّواْ فِي طُغۡيَٰنِهِمۡ يَعۡمَهُونَ

लिप्यंतरण:( Wa law rahimnaahum wa kashafnaa maa bihim min durril lalajjoo fee tughyaanihim ya'mahoon )

और यदि हम उनपर दया करें और जिस कष्ट[19] से वे पीड़ित हैं, उसे दूर कर दें, तो भी वे निश्चय अपनी सरकशी में दृढ़ता से बने रहेंगे इस हाल में कि भटक रहे होंगे।

सूरा अल-मुमिनून आयत 75 तफ़सीर (टिप्पणी)



  • मुफ़्ती अहमद यार खान

20. इससे अभिप्राय वह अकाल है जो मक्का के काफ़िरों पर नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम की अवज्ञा के कारण आ पड़ा था। (देखिए : बुख़ारी : 4823)

Ibn-Kathir

The tafsir of Surah Al-Muminun verse 75 by Ibn Kathir is unavailable here.
Please refer to Surah Muminun ayat 68 which provides the complete commentary from verse 68 through 75.

सूरा अल-मुमिनून सभी आयत (छंद)

Sign up for Newsletter