Quran Quote  : 

कुरान मजीद-16:113 सुरा अन-नहल हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफ़सीर (तफ़सीर).

وَلَقَدۡ جَآءَهُمۡ رَسُولٞ مِّنۡهُمۡ فَكَذَّبُوهُ فَأَخَذَهُمُ ٱلۡعَذَابُ وَهُمۡ ظَٰلِمُونَ

लिप्यंतरण:( Wa laqad jaaa'ahum Rasoolum minhum fakazzaboohu fa akhazahumul 'azaabu wa hum zaalimoon )

और निःसंदेह उनके पास उन्हीं में से एक रसूल[52] आया, तो उन्होंने उसे झुठला दिया। अतः उन्हें यातना ने इस हाल में पकड़ लिया कि वे अत्याचारी थे।

सूरा अन-नहल आयत 113 तफ़सीर (टिप्पणी)



  • मुफ़्ती अहमद यार खान

52. अर्थात मुह़म्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम मक्का के क़ुरैशी वंश से ही थे, फिर भी उन्होंने आपकी बात को नहीं माना।

Ibn-Kathir

The tafsir of Surah An-Nahl verse 113 by Ibn Kathir is unavailable here.
Please refer to Surah Nahl ayat 112 which provides the complete commentary from verse 112 through 113.

सूरा अन-नहल सभी आयत (छंद)

Sign up for Newsletter