Quran Quote  : 

कुरान मजीद-30:60 सुरा अर-रूम हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफ़सीर (तफ़सीर).

فَٱصۡبِرۡ إِنَّ وَعۡدَ ٱللَّهِ حَقّٞۖ وَلَا يَسۡتَخِفَّنَّكَ ٱلَّذِينَ لَا يُوقِنُونَ

लिप्यंतरण:( Fasbir inna wa'dal laahi haqqunw wa laa yastakhif fannakal lazeena laa yooqinoon (section 6) )

तो आप धैर्य से काम लें। निःसंदेह अल्लाह का वचन सत्य है और वे लोग आपको[22] कदापि हल्का (अधीर) न कर दें, जो यक़ीन नहीं रखते।

सूरा अर-रूम आयत 60 तफ़सीर (टिप्पणी)



  • मुफ़्ती अहमद यार खान

22. अंतिम आयत में आप (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) को धैर्य तथा साहस रखने का आदेश दिया गया है। और अल्लाह ने जो विजय देने तथा सहायता करने का वचन दिया है, उसके पूरा होने और निराश न होने के लिए कहा जा रहा है।

Ibn-Kathir

The tafsir of Surah Ar-Rum verse 60 by Ibn Kathir is unavailable here.
Please refer to Surah Rum ayat 58 which provides the complete commentary from verse 58 through 60.

सूरा अर-रूम सभी आयत (छंद)

Sign up for Newsletter