Quran Quote  : 

कुरान मजीद-39:47 सुरा अज़-ज़ुमर हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफ़सीर (तफ़सीर).

وَلَوۡ أَنَّ لِلَّذِينَ ظَلَمُواْ مَا فِي ٱلۡأَرۡضِ جَمِيعٗا وَمِثۡلَهُۥ مَعَهُۥ لَٱفۡتَدَوۡاْ بِهِۦ مِن سُوٓءِ ٱلۡعَذَابِ يَوۡمَ ٱلۡقِيَٰمَةِۚ وَبَدَا لَهُم مِّنَ ٱللَّهِ مَا لَمۡ يَكُونُواْ يَحۡتَسِبُونَ

लिप्यंतरण:( Wa law anna lillazeena zalamoo maa fil ardi jamee'anw wa mislahoo ma'ahoo laftadaw bihee min sooo'il azaabi Yawmal Qiyaamah; wa badaa lahum minal laahi maa lam yakoonoo yahtasiboon )

और जिन लोगों ने अत्याचार किया है, अगर धरती की सारी चीज़ें उनकी हो जाएँ, और उनके साथ उतना ही और भी, तो वे क़ियामत के दिन बुरी यातना से बचने के लिए इन सारी चीज़ों को फ़िदया में दे देंगे।[10] तथा अल्लाह की ओर से उनके लिए वह बात खुल जाएगी, जिसका वे गुमान भी न करते थे।

सूरा अज़-ज़ुमर आयत 47 तफ़सीर (टिप्पणी)



  • मुफ़्ती अहमद यार खान

10. परंतु वह सब स्वीकार्य नहीं होगा। (देखिए : सूरतुल-बक़रा, आयत : 48, तथा सूरत आल-इमरान, आयत : 91)

Ibn-Kathir

The tafsir of Surah Az-Zumar verse 47 by Ibn Kathir is unavailable here.
Please refer to Surah Zumar ayat 46 which provides the complete commentary from verse 46 through 48.

सूरा अज़-ज़ुमर सभी आयत (छंद)

Sign up for Newsletter