Quran Quote  :  Allah will bestow upon those who have been disdainful and arrogant a painful chastisement -

कुरान मजीद-35:18 सुरा फ़ातिर हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफ़सीर (तफ़सीर).

وَلَا تَزِرُ وَازِرَةٞ وِزۡرَ أُخۡرَىٰۚ وَإِن تَدۡعُ مُثۡقَلَةٌ إِلَىٰ حِمۡلِهَا لَا يُحۡمَلۡ مِنۡهُ شَيۡءٞ وَلَوۡ كَانَ ذَا قُرۡبَىٰٓۗ إِنَّمَا تُنذِرُ ٱلَّذِينَ يَخۡشَوۡنَ رَبَّهُم بِٱلۡغَيۡبِ وَأَقَامُواْ ٱلصَّلَوٰةَۚ وَمَن تَزَكَّىٰ فَإِنَّمَا يَتَزَكَّىٰ لِنَفۡسِهِۦۚ وَإِلَى ٱللَّهِ ٱلۡمَصِيرُ

लिप्यंतरण:( Wa lā taziru wāziratun wizra ukhrā; wa in tadʿu muthqalatun ilā ḥimlihā lā yuḥmal minhu shayʾun walaw kāna dhā qurba; innamā tunziru alladhīna yakhshawna Rabbahum bil-ghaybi wa aqāmū al-ṣalāh; wa man tazakkā fa-innamā yatazakkā linafsih; wa ilā Allāhi al-maṣīr )

और कोई बोझ उठाने वाला दूसरे का बोझ[10] नहीं उठाएगा। और अगर कोई बोझ से दबा हुआ व्यक्ति (किसी को) बोझ उठाने के लिए पुकारेगा, तो उसका तनिक भी बोझ नहीं उठाया जाएगा, यद्यपि वह निकट का संबंधी ही क्यों न हो। आप तो केवल उन्हीं लोगों को सचेत करते हैं, जो अपने पालनहार से बिन देखे डरते हैं और नमाज़ क़ायम करते हैं। तथा जो पवित्र हुआ, वह अपने ही लाभ के लिए पवित्र होता है। और (सबको) अल्लाह ही की ओर लौटकर जाना है।

सूरा फ़ातिर आयत 18 तफ़सीर (टिप्पणी)



  • मुफ़्ती अहमद यार खान

10. अर्थात पापों का बोझ। अर्थ यह है कि प्रलय के दिन कोई किसी की सहायता नहीं करेगा।

Ibn-Kathir

The tafsir of Surah Fatir verse 18 by Ibn Kathir is unavailable here.
Please refer to Surah Fatir ayat 15 which provides the complete commentary from verse 15 through 18.

सूरा फ़ातिर सभी आयत (छंद)

Sign up for Newsletter