Quran Quote  : 

कुरान मजीद-40:46 Surah Ghafir हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफ़सीर (तफ़सीर).

ٱلنَّارُ يُعۡرَضُونَ عَلَيۡهَا غُدُوّٗا وَعَشِيّٗاۚ وَيَوۡمَ تَقُومُ ٱلسَّاعَةُ أَدۡخِلُوٓاْ ءَالَ فِرۡعَوۡنَ أَشَدَّ ٱلۡعَذَابِ

लिप्यंतरण:( An Naaru yu'radoona 'alaihaa ghuduwwanw wa 'ashiyyanw wa Yawma taqoomus Saa'aatu adkhilooo Aala Fir'awna ashaddal 'azaab )

वे[12] सुबह और शाम आग पर प्रस्तुत किए जाते हैं, तथा जिस दिन क़ियामत क़ायम होगी, (तो आदेश होगा) कि फ़िरऔनियों को सबसे कठोर यातना में डाल दो।

सूरा Ghafirआयत 46 तफ़सीर (टिप्पणी)



  • ख़ज़ाएनुल इरफ़ान

12. ह़दीस में है कि जब तुममें से कोई मरता है तो (क़ब्र में) उसपर सुबह और शाम उसका स्थान प्रस्तुत किया जाता है। (अर्थात स्वार्गी है तो स्वर्ग और नारकी है तो नरक)। और कहा जाता है कि यही प्रलय के दिन तेरा स्थान होगा। (सह़ीह़ बुख़ारी : 1379, मुस्लिम : 2866)

Ibn-Kathir

The tafsir of Surah Muminun verse 46 by Ibn Kathir is unavailable here.
Please refer to Surah Muminun ayat 41 which provides the complete commentary from verse 41 through 46.

सूरा Ghafir सभी आयत (छंद)

Sign up for Newsletter