Quran Quote  : 

कुरान मजीद-11:119 सुरा हूद हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफ़सीर (तफ़सीर).

إِلَّا مَن رَّحِمَ رَبُّكَۚ وَلِذَٰلِكَ خَلَقَهُمۡۗ وَتَمَّتۡ كَلِمَةُ رَبِّكَ لَأَمۡلَأَنَّ جَهَنَّمَ مِنَ ٱلۡجِنَّةِ وَٱلنَّاسِ أَجۡمَعِينَ

लिप्यंतरण:( Illaa mar rahima Rabbuk; wa lizaalika khalaqahum; wa tammat Kalimatu Rabbika la amla'ana Jahannama minal jinnati wannnaasi ajma'een )

सिवाय उसके, जिसपर आपका पालनहार दया करे और इसी के लिए उसने उन्हें पैदा किया।[45] और आपके पालनहार की बात पूरी हो गई कि मैं नरक को सब जिन्नों तथा इनसानों से अवश्य भर दूँगा।[46]

सूरा हूद आयत 119 तफ़सीर (टिप्पणी)



  • मुफ़्ती अहमद यार खान

45. अर्थात एक ही सत्धर्म पर सबको कर देता। परंतु उसने प्रत्येक को अपने विचार की स्वतंत्रता दी है कि जिस धर्म या विचार को चाहे अपनाए ताकि प्रलय के दिन सत्धर्म को ग्रहण न करने पर उन्हें यातना का स्वाद चखाया जाए। 46. क्योंकि इस स्वतंत्रता का ग़लत प्रयोग करके अधिकतर लोग सत्धर्म को छोड़ बैठे।

Ibn-Kathir

The tafsir of Surah Hud verse 119 by Ibn Kathir is unavailable here.
Please refer to Surah Hud ayat 118 which provides the complete commentary from verse 118 through 119.

सूरा हूद सभी आयत (छंद)

Sign up for Newsletter