Quran Quote  : 

कुरान मजीद-11:60 सुरा हूद हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफ़सीर (तफ़सीर).

وَأُتۡبِعُواْ فِي هَٰذِهِ ٱلدُّنۡيَا لَعۡنَةٗ وَيَوۡمَ ٱلۡقِيَٰمَةِۗ أَلَآ إِنَّ عَادٗا كَفَرُواْ رَبَّهُمۡۗ أَلَا بُعۡدٗا لِّعَادٖ قَوۡمِ هُودٖ

लिप्यंतरण:( Wa utbi'oo fee haazihid dunyaa la'natanw wa Yawmal Qiyaamah; alaaa inna 'Aadan kafaroo Rabbahum; alaa bu'dal li 'Aadin qawmin Hood )

और इस संसार में उनके साथ धिक्कार लगा दी गई तथा क़ियामत के दिन भी लगी रहेगी। सुनो! आद ने अपने पालनहार का इनकार किया। सुनो! हूद की जाति आद के लिए दूरी[19] हो!

सूरा हूद आयत 60 तफ़सीर (टिप्पणी)



  • मुफ़्ती अहमद यार खान

19. अर्थात अल्लाह की दया से दूरी। इसका प्रयोग धिक्कार और विनाश के अर्थ में होता है।

Ibn-Kathir

The tafsir of Surah Hud verse 60 by Ibn Kathir is unavailable here.
Please refer to Surah Hud ayat 57 which provides the complete commentary from verse 57 through 60.

सूरा हूद सभी आयत (छंद)

Sign up for Newsletter