Quran Quote  : 

कुरान मजीद-12:66 सुरा यूसुफ़ हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफ़सीर (तफ़सीर).

قَالَ لَنۡ أُرۡسِلَهُۥ مَعَكُمۡ حَتَّىٰ تُؤۡتُونِ مَوۡثِقٗا مِّنَ ٱللَّهِ لَتَأۡتُنَّنِي بِهِۦٓ إِلَّآ أَن يُحَاطَ بِكُمۡۖ فَلَمَّآ ءَاتَوۡهُ مَوۡثِقَهُمۡ قَالَ ٱللَّهُ عَلَىٰ مَا نَقُولُ وَكِيلٞ

लिप्यंतरण:( Qaala lan ursilahoo ma'akum hattaa tu'tooni mawsiqam minal laahee lataa tunnanee biheee illaaa ai yuhaata bikum falammaaa aatawhu mawsiqahum qaalal laahu 'alaa maa naqoolu Wakeel )

उस (याक़ूब) ने कहा : मैं उसे तुम्हारे साथ हरगिज़ नहीं भेजूँगा, यहाँ तक कि तुम मुझसे अल्लाह के नाम पर प्रतिज्ञा करो कि उसे मेरे पास अवश्य लाओगे, सिवाय इसके कि तुम (सब) को घेर लिया[20] जाए। फिर जब उन्होंने उसे अपना दृढ़ वचन दिया, तो उस (याक़ूब) ने कहा : हम जो कुछ कह रहे हैं, उसपर अल्लाह निरीक्षक (गवाह) है।

सूरा यूसुफ़ आयत 66 तफ़सीर (टिप्पणी)



  • मुफ़्ती अहमद यार खान

20. अर्थात विवश कर दिए जाओ।

Ibn-Kathir

The tafsir of Surah Yusuf verse 66 by Ibn Kathir is unavailable here.
Please refer to Surah Yusuf ayat 65 which provides the complete commentary from verse 65 through 66.

सूरा यूसुफ़ सभी आयत (छंद)

Sign up for Newsletter