Quran Quote  : 

कुरान मजीद-12:81 सुरा यूसुफ़ हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफ़सीर (तफ़सीर).

ٱرۡجِعُوٓاْ إِلَىٰٓ أَبِيكُمۡ فَقُولُواْ يَـٰٓأَبَانَآ إِنَّ ٱبۡنَكَ سَرَقَ وَمَا شَهِدۡنَآ إِلَّا بِمَا عَلِمۡنَا وَمَا كُنَّا لِلۡغَيۡبِ حَٰفِظِينَ

लिप्यंतरण:( Irji'ooo ilaaa abeekum faqooloo yaaa abaanaaa innab naka saraq; wa maa shahidnaaa illaa bimaa 'alimnaa wa maa kunnaa lilghaibi haafizeen )

तुम अपने पिता के पास लौट जाओ और कहो, ऐ हमारे पिता! आपके पुत्र ने चोरी की है और हमने वही कहा, जो हमने जाना[28] और हम ग़ैब जानने वाले नहीं थे।[29]

सूरा यूसुफ़ आयत 81 तफ़सीर (टिप्पणी)



  • मुफ़्ती अहमद यार खान

28. अर्थात राजा का प्याला उसके सामान से निकलते देखा। 29. अर्थात आपको उसके वापस लाने का वचन देते समय यह नहीं जानते थे कि वह चोरी करेगा। (तफ़्सीर क़ुर्तुबी)

Ibn-Kathir

The tafsir of Surah Yusuf verse 81 by Ibn Kathir is unavailable here.
Please refer to Surah Yusuf ayat 80 which provides the complete commentary from verse 80 through 82.

सूरा यूसुफ़ सभी आयत (छंद)

Sign up for Newsletter