Quran Quote  : 

कुरान मजीद-36:9 सुरा या-सीन हिंदी अनुवाद, लिप्यंतरण और तफ़सीर (तफ़सीर).

وَجَعَلۡنَا مِنۢ بَيۡنِ أَيۡدِيهِمۡ سَدّٗا وَمِنۡ خَلۡفِهِمۡ سَدّٗا فَأَغۡشَيۡنَٰهُمۡ فَهُمۡ لَا يُبۡصِرُونَ

लिप्यंतरण:( Wa ja'alnaa min baini aydeehim saddanw-wa min khalfihim saddan fa aghshai naahum fahum laa yubsiroon )

तथा हमने उनके आगे एक आड़ बना दी है और उनके पीछे एक आड़। फिर हमने उनको ढाँक दिया है। अतः वे[4] देख ही नहीं पाते।

सूरा या-सीन आयत 9 तफ़सीर (टिप्पणी)



  • मुफ़्ती अहमद यार खान

4. अर्थात सत्य की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, और न उससे लाभान्वित हो रहे हैं।

Ibn-Kathir

The tafsir of Surah Yaseen verse 9 by Ibn Kathir is unavailable here.
Please refer to Surah Yaseen ayat 8 which provides the complete commentary from verse 8 through 12.

सूरा या-सीन सभी आयत (छंद)

Sign up for Newsletter