कुरान उद्धरण : 
بِسۡمِ ٱللهِ ٱلرَّحۡمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ

وَٱلذَّـٰرِيَٰتِ ذَرۡوٗا

क़सम है उन (हवाओं) की जो (धूल आदि) उड़ाने वाली हैं!

فَٱلۡحَٰمِلَٰتِ وِقۡرٗا

फिर पानी का बड़ा भारी बोझ उठाने वाले बादलों की!

فَٱلۡجَٰرِيَٰتِ يُسۡرٗا

फिर आसानी से चलने वाली नावों की!

فَٱلۡمُقَسِّمَٰتِ أَمۡرًا

फिर (अल्लाह का) आदेश बाँटने वाले (फ़रिश्तों की)!

إِنَّمَا تُوعَدُونَ لَصَادِقٞ

निःसंदेह जो तुमसे वादा किया जाता है, निश्चय वह सत्य है।[1]

وَإِنَّ ٱلدِّينَ لَوَٰقِعٞ

तथा निःसंदेह हिसाब अनिवार्य रूप से घटित होने वाला है।

وَٱلسَّمَآءِ ذَاتِ ٱلۡحُبُكِ

क़सम है रास्तों वाले आकाश की!

إِنَّكُمۡ لَفِي قَوۡلٖ مُّخۡتَلِفٖ

निःसंदेह तुम निश्चय एक विवादास्पद बात[2] में पड़े हो।

يُؤۡفَكُ عَنۡهُ مَنۡ أُفِكَ

उससे वही फेरा जाता है, जो (अल्लाह के ज्ञान में) फेर दिया गया है।

قُتِلَ ٱلۡخَرَّـٰصُونَ

अटकल लगाने वाले मारे गए।

नूजलेटर के लिए साइन अप करें