कुरान उद्धरण : 
بِسۡمِ ٱللهِ ٱلرَّحۡمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ

وَفِي عَادٍ إِذۡ أَرۡسَلۡنَا عَلَيۡهِمُ ٱلرِّيحَ ٱلۡعَقِيمَ

तथा आद में, जब हमने उनपर बाँझ[11] हवा भेजी दी।

तफ़्सीर:

11. अर्थात अशुभ। (देखिए : सूरतुल-ह़ाक़्क़ा, आयत : 7)

सूरह का नाम : Adh-Dhariyat   सूरह नंबर : 51   आयत नंबर: 41

مَا تَذَرُ مِن شَيۡءٍ أَتَتۡ عَلَيۡهِ إِلَّا جَعَلَتۡهُ كَٱلرَّمِيمِ

वह जिस चीज़ पर से भी गुज़रती, उसे सड़ी हुई हड्डी की तरह कर देती थी।

सूरह का नाम : Adh-Dhariyat   सूरह नंबर : 51   आयत नंबर: 42

وَفِي ثَمُودَ إِذۡ قِيلَ لَهُمۡ تَمَتَّعُواْ حَتَّىٰ حِينٖ

तथा समूद में, जब उनसे कहा गया कि एक समय तक के लिए लाभ उठा लो।

सूरह का नाम : Adh-Dhariyat   सूरह नंबर : 51   आयत नंबर: 43

فَعَتَوۡاْ عَنۡ أَمۡرِ رَبِّهِمۡ فَأَخَذَتۡهُمُ ٱلصَّـٰعِقَةُ وَهُمۡ يَنظُرُونَ

फिर उन्होंने अपने पालनहार के आदेश की अवज्ञा की, तो उन्हें कड़क ने पकड़ लिया और वे देख रहे थे।

सूरह का नाम : Adh-Dhariyat   सूरह नंबर : 51   आयत नंबर: 44

فَمَا ٱسۡتَطَٰعُواْ مِن قِيَامٖ وَمَا كَانُواْ مُنتَصِرِينَ

फिर उनमें न तो खड़े होने की शक्ति थी और न ही वे प्रतिकार करने वाले थे।

सूरह का नाम : Adh-Dhariyat   सूरह नंबर : 51   आयत नंबर: 45

وَقَوۡمَ نُوحٖ مِّن قَبۡلُۖ إِنَّهُمۡ كَانُواْ قَوۡمٗا فَٰسِقِينَ

तथा इससे पहले नूह़ की जाति को (विनष्ट कर दिया)। निश्चय ही वे अवज्ञाकारी लोग थे।[12]

तफ़्सीर:

12. आयत 31 से 46 तक नबियों तथा विगत जातियों के परिणाम की ओर निरंतर संकेत करके सावधान किया गया है कि अल्लाह के बदले का नियम बराबर काम कर रहा है।

सूरह का नाम : Adh-Dhariyat   सूरह नंबर : 51   आयत नंबर: 46

وَٱلسَّمَآءَ بَنَيۡنَٰهَا بِأَيۡيْدٖ وَإِنَّا لَمُوسِعُونَ

तथा आकाश को हमने शक्ति के साथ बनाया और निःसंदेह हम निश्चय विस्तार करने वाले हैं।

सूरह का नाम : Adh-Dhariyat   सूरह नंबर : 51   आयत नंबर: 47

وَٱلۡأَرۡضَ فَرَشۡنَٰهَا فَنِعۡمَ ٱلۡمَٰهِدُونَ

तथा धरती को हमने बिछा दिया, तो हम क्या ही खूब बिछाने वाले हैं।

सूरह का नाम : Adh-Dhariyat   सूरह नंबर : 51   आयत नंबर: 48

وَمِن كُلِّ شَيۡءٍ خَلَقۡنَا زَوۡجَيۡنِ لَعَلَّكُمۡ تَذَكَّرُونَ

तथा हमने हर चीज़ के दो प्रकार बनाए, ताकि तुम नसीहत ग्रहण करो।

सूरह का नाम : Adh-Dhariyat   सूरह नंबर : 51   आयत नंबर: 49

فَفِرُّوٓاْ إِلَى ٱللَّهِۖ إِنِّي لَكُم مِّنۡهُ نَذِيرٞ مُّبِينٞ

अतः अल्लाह की ओर दौड़ो। निश्चय ही मैं तुम्हारे लिए उसकी ओर से स्पष्ट सचेतकर्ता हूँ।

सूरह का नाम : Adh-Dhariyat   सूरह नंबर : 51   आयत नंबर: 50

नूजलेटर के लिए साइन अप करें