कुरान उद्धरण : 
بِسۡمِ ٱللهِ ٱلرَّحۡمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ

وَيَتَجَنَّبُهَا ٱلۡأَشۡقَى

और उससे दूर रहेगा, जो सबसे बड़ा अभागा है।

ٱلَّذِي يَصۡلَى ٱلنَّارَ ٱلۡكُبۡرَىٰ

जो सबसे बड़ी आग में प्रवेश करेगा।

ثُمَّ لَا يَمُوتُ فِيهَا وَلَا يَحۡيَىٰ

फिर वह उसमें न मरेगा, न जिएगा।[4]

قَدۡ أَفۡلَحَ مَن تَزَكَّىٰ

निश्चय वह सफल हो गया, जो पाक हो गया।

وَذَكَرَ ٱسۡمَ رَبِّهِۦ فَصَلَّىٰ

तथा अपने पालनहार के नाम को याद किया और नमाज़ पढ़ी।[5]

بَلۡ تُؤۡثِرُونَ ٱلۡحَيَوٰةَ ٱلدُّنۡيَا

बल्कि तुम सांसारिक जीवन को प्राथमिकता देते हो।

وَٱلۡأٓخِرَةُ خَيۡرٞ وَأَبۡقَىٰٓ

हालाँकि आख़िरत बहुत उत्तम और अधिक बाक़ी रहने वाली है।

إِنَّ هَٰذَا لَفِي ٱلصُّحُفِ ٱلۡأُولَىٰ

निःसंदेह यह बात पहले सह़ीफ़ों (ग्रंथों) में है।

صُحُفِ إِبۡرَٰهِيمَ وَمُوسَىٰ

इबराहीम तथा मूसा के सह़ीफ़ों (ग्रंथों) में।[6]

नूजलेटर के लिए साइन अप करें