कुरान उद्धरण : 
بِسۡمِ ٱللهِ ٱلرَّحۡمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ

فَمَنِ ٱبۡتَغَىٰ وَرَآءَ ذَٰلِكَ فَأُوْلَـٰٓئِكَ هُمُ ٱلۡعَادُونَ

फिर जो इसके अलावा कुछ और चाहे, तो ऐसे ही लोग सीमा का उल्लंघन करने वाले हैं।

सूरह का नाम : Al-Maaarij   सूरह नंबर : 70   आयत नंबर: 31

وَٱلَّذِينَ هُمۡ لِأَمَٰنَٰتِهِمۡ وَعَهۡدِهِمۡ رَٰعُونَ

और जो अपनी अमानतों तथा अपनी प्रतिज्ञा का ध्यान रखने वाले हैं।

सूरह का नाम : Al-Maaarij   सूरह नंबर : 70   आयत नंबर: 32

وَٱلَّذِينَ هُم بِشَهَٰدَٰتِهِمۡ قَآئِمُونَ

और जो अपनी गवाहियों पर क़ायम रहने वाले हैं।

सूरह का नाम : Al-Maaarij   सूरह नंबर : 70   आयत नंबर: 33

وَٱلَّذِينَ هُمۡ عَلَىٰ صَلَاتِهِمۡ يُحَافِظُونَ

तथा जो अपनी नमाज़ की रक्षा करते हैं।

सूरह का नाम : Al-Maaarij   सूरह नंबर : 70   आयत नंबर: 34

أُوْلَـٰٓئِكَ فِي جَنَّـٰتٖ مُّكۡرَمُونَ

वही लोग जन्नतों में सम्मानित होंगे।

सूरह का नाम : Al-Maaarij   सूरह नंबर : 70   आयत नंबर: 35

فَمَالِ ٱلَّذِينَ كَفَرُواْ قِبَلَكَ مُهۡطِعِينَ

फिर इन काफ़िरों को क्या हुआ है कि वे आपकी ओर दौड़े चले आ रहे है?

सूरह का नाम : Al-Maaarij   सूरह नंबर : 70   आयत नंबर: 36

عَنِ ٱلۡيَمِينِ وَعَنِ ٱلشِّمَالِ عِزِينَ

दाएँ से और बाएँ से समूह के समूह।[8]

तफ़्सीर:

8. अर्थात जब आप क़ुरआन सुनाते हैं, तो उसका उपहास करने के लिए समूहों में होकर आ जाते हैं। और इनका दावा यह है कि स्वर्ग में जाएँगे।

सूरह का नाम : Al-Maaarij   सूरह नंबर : 70   आयत नंबर: 37

أَيَطۡمَعُ كُلُّ ٱمۡرِيٕٖ مِّنۡهُمۡ أَن يُدۡخَلَ جَنَّةَ نَعِيمٖ

क्या उनमें से प्रत्येक व्यक्ति यह लालच रखता है कि उसे नेमत वाली जन्नत में दाखिल किया जाएगा?

सूरह का नाम : Al-Maaarij   सूरह नंबर : 70   आयत नंबर: 38

كَلَّآۖ إِنَّا خَلَقۡنَٰهُم مِّمَّا يَعۡلَمُونَ

कदापि नहीं, निश्चय हमने उन्हें उस चीज़[9] से पैदा किया है, जिसे वे जानते हैं।

तफ़्सीर:

9. अर्थात हीन जल (वीर्य) से। फिर भी घमंड करते हैं, तथा अल्लाह और उसके रसूल को नहीं मानते।

सूरह का नाम : Al-Maaarij   सूरह नंबर : 70   आयत नंबर: 39

فَلَآ أُقۡسِمُ بِرَبِّ ٱلۡمَشَٰرِقِ وَٱلۡمَغَٰرِبِ إِنَّا لَقَٰدِرُونَ

तो मैं क़सम खाता हूँ पूर्वों (सूर्योदय के स्थानों) तथा पश्चिमों (सूर्यास्त के स्थानों) के रब की! निश्चय हम सक्षम हैं।

सूरह का नाम : Al-Maaarij   सूरह नंबर : 70   आयत नंबर: 40

नूजलेटर के लिए साइन अप करें