कुरान उद्धरण : 
بِسۡمِ ٱللهِ ٱلرَّحۡمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ

عَنِ ٱلۡمُجۡرِمِينَ

अपराधियों के बारे में।

सूरह का नाम : Al-Muddaththir   सूरह नंबर : 74   आयत नंबर: 41

مَا سَلَكَكُمۡ فِي سَقَرَ

तुम्हें किस चीज़ ने जहन्नम में डाला?

सूरह का नाम : Al-Muddaththir   सूरह नंबर : 74   आयत नंबर: 42

قَالُواْ لَمۡ نَكُ مِنَ ٱلۡمُصَلِّينَ

वे कहेंगे : हम नमाज़ पढ़ने वालों में से न थे।

सूरह का नाम : Al-Muddaththir   सूरह नंबर : 74   आयत नंबर: 43

وَلَمۡ نَكُ نُطۡعِمُ ٱلۡمِسۡكِينَ

और न हम निर्धन को खाना खिलाते थे।

सूरह का नाम : Al-Muddaththir   सूरह नंबर : 74   आयत नंबर: 44

وَكُنَّا نَخُوضُ مَعَ ٱلۡخَآئِضِينَ

और हम बेहूदा बहस करने वालों के साथ मिलकर व्यर्थ बहस किया करते थे।

सूरह का नाम : Al-Muddaththir   सूरह नंबर : 74   आयत नंबर: 45

وَكُنَّا نُكَذِّبُ بِيَوۡمِ ٱلدِّينِ

और हम बदले के दिन को झुठलाया करते थे।

सूरह का नाम : Al-Muddaththir   सूरह नंबर : 74   आयत नंबर: 46

حَتَّىٰٓ أَتَىٰنَا ٱلۡيَقِينُ

यहाँ तक कि मौत हमारे पास आ गई।

सूरह का नाम : Al-Muddaththir   सूरह नंबर : 74   आयत नंबर: 47

فَمَا تَنفَعُهُمۡ شَفَٰعَةُ ٱلشَّـٰفِعِينَ

तो उन्हें सिफ़ारिश करने वालों की सिफ़ारिश लाभ नहीं देगी।[13]

तफ़्सीर:

13. अर्थात नबियों और फ़रिश्तों इत्यादि की। किंतु जिससे अल्लाह प्रसन्न हो और उसके लिए सिफ़ारिश की अनुमति दे।

सूरह का नाम : Al-Muddaththir   सूरह नंबर : 74   आयत नंबर: 48

فَمَا لَهُمۡ عَنِ ٱلتَّذۡكِرَةِ مُعۡرِضِينَ

तो उन्हें क्या हो गया है कि उपदेश से मुँह फेर रहे हैं?

सूरह का नाम : Al-Muddaththir   सूरह नंबर : 74   आयत नंबर: 49

كَأَنَّهُمۡ حُمُرٞ مُّسۡتَنفِرَةٞ

जैसे वे सख़्त बिदकने वाले गधे हैं।

सूरह का नाम : Al-Muddaththir   सूरह नंबर : 74   आयत नंबर: 50

नूजलेटर के लिए साइन अप करें