कुरान उद्धरण : 
بِسۡمِ ٱللهِ ٱلرَّحۡمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ

لَّا ظَلِيلٖ وَلَا يُغۡنِي مِنَ ٱللَّهَبِ

जो न छाया देगी और न ज्वाला से बचाएगी।

إِنَّهَا تَرۡمِي بِشَرَرٖ كَٱلۡقَصۡرِ

निःसंदेह वह (आग) भवन के समान चिंगारियाँ फेंकेगी।

كَأَنَّهُۥ جِمَٰلَتٞ صُفۡرٞ

जैसे वे पीले ऊँट हों।

وَيۡلٞ يَوۡمَئِذٖ لِّلۡمُكَذِّبِينَ

उस दिन झुठलाने वालों के लिए बड़ा विनाश है।

هَٰذَا يَوۡمُ لَا يَنطِقُونَ

यह वह दिन है कि वे बोल[11] नहीं सकेंगे।

وَلَا يُؤۡذَنُ لَهُمۡ فَيَعۡتَذِرُونَ

और न उन्हें अनुमति दी जाएगी कि वे उज़्र (कारण) पेश करें।

وَيۡلٞ يَوۡمَئِذٖ لِّلۡمُكَذِّبِينَ

उस दिन झुठलाने वालों के लिए बड़ा विनाश है।

هَٰذَا يَوۡمُ ٱلۡفَصۡلِۖ جَمَعۡنَٰكُمۡ وَٱلۡأَوَّلِينَ

यह निर्णय का दिन है। हमने तुम्हें और पहलों को एकत्र कर दिया है।

فَإِن كَانَ لَكُمۡ كَيۡدٞ فَكِيدُونِ

तो यदि तुम्हारे पास कोई चाल[12] हो, तो मेरे विरुद्ध चलो।

وَيۡلٞ يَوۡمَئِذٖ لِّلۡمُكَذِّبِينَ

उस दिन झुठलाने वालों के लिए बड़ा विनाश है।

नूजलेटर के लिए साइन अप करें