कुरान उद्धरण : 
بِسۡمِ ٱللهِ ٱلرَّحۡمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ

وَلَقَدۡ أَهۡلَكۡنَآ أَشۡيَاعَكُمۡ فَهَلۡ مِن مُّدَّكِرٖ

और निःसंदेह हमने तुम्हारे जैसे कई समूहों को विनष्ट कर दिया, तो क्या है कोई नसीहत हासिल करने वाला?

सूरह का नाम : Al-Qamar   सूरह नंबर : 54   आयत नंबर: 51

وَكُلُّ شَيۡءٖ فَعَلُوهُ فِي ٱلزُّبُرِ

और उन्होंने जो कुछ भी किया वह किताबों (कर्मपत्रों) में दर्ज है।[8]

तफ़्सीर:

8. जिसे उन फ़रिश्तों ने जो दाएँ तथा बाएँ रहते हैं लिख रखा है।

सूरह का नाम : Al-Qamar   सूरह नंबर : 54   आयत नंबर: 52

وَكُلُّ صَغِيرٖ وَكَبِيرٖ مُّسۡتَطَرٌ

और हर छोटी और बड़ी बात लिखी हुई है।

सूरह का नाम : Al-Qamar   सूरह नंबर : 54   आयत नंबर: 53

إِنَّ ٱلۡمُتَّقِينَ فِي جَنَّـٰتٖ وَنَهَرٖ

निःसंदेह (अल्लाह से) डरने वाले बाग़ो और नहरों में होंगे।

सूरह का नाम : Al-Qamar   सूरह नंबर : 54   आयत नंबर: 54

فِي مَقۡعَدِ صِدۡقٍ عِندَ مَلِيكٖ مُّقۡتَدِرِۭ

सत्य की सभा में, महान बादशाह के पास, जो असीम शक्ति वाला है।

सूरह का नाम : Al-Qamar   सूरह नंबर : 54   आयत नंबर: 55

नूजलेटर के लिए साइन अप करें