कुरान उद्धरण : 
بِسۡمِ ٱللهِ ٱلرَّحۡمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ

إِذَا وَقَعَتِ ٱلۡوَاقِعَةُ

जब घटित होने वाली घटित हो जाएगी।

لَيۡسَ لِوَقۡعَتِهَا كَاذِبَةٌ

उसके घटित होने में कोई झूठ नहीं।

خَافِضَةٞ رَّافِعَةٌ

नीचे करने वाली, ऊपर उठाने वाली।[1]

إِذَا رُجَّتِ ٱلۡأَرۡضُ رَجّٗا

जब धरती तेज़ी से हिलाई जाएगी।

وَبُسَّتِ ٱلۡجِبَالُ بَسّٗا

और पर्वत ख़ूब चूर्ण-विचूर्ण कर दिए जाएँगे।

فَكَانَتۡ هَبَآءٗ مُّنۢبَثّٗا

तो वे बिखरी हुई धूल हो जाएँगे।

وَكُنتُمۡ أَزۡوَٰجٗا ثَلَٰثَةٗ

और तुम तीन प्रकार के लोग हो जाओगे।

فَأَصۡحَٰبُ ٱلۡمَيۡمَنَةِ مَآ أَصۡحَٰبُ ٱلۡمَيۡمَنَةِ

तो दाहिने हाथ वाले, क्या ही अच्छे हैं दाहिने हाथ वाले![2]

وَأَصۡحَٰبُ ٱلۡمَشۡـَٔمَةِ مَآ أَصۡحَٰبُ ٱلۡمَشۡـَٔمَةِ

और बाएँ हाथ वाले, क्या बुरे हैं बाएँ हाथ वाले!

وَٱلسَّـٰبِقُونَ ٱلسَّـٰبِقُونَ

और जो पहल करने वाले हैं, वही आगे बढ़ने वाले हैं।

नूजलेटर के लिए साइन अप करें