कुरान उद्धरण : 
بِسۡمِ ٱللهِ ٱلرَّحۡمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ

أُوْلَـٰٓئِكَ ٱلۡمُقَرَّبُونَ

यही लोग निकट किए हुए हैं।[3]

فِي جَنَّـٰتِ ٱلنَّعِيمِ

नेमत के बाग़ों में।

ثُلَّةٞ مِّنَ ٱلۡأَوَّلِينَ

पहले लोगों में से एक बहुत बड़ा समूह।

وَقَلِيلٞ مِّنَ ٱلۡأٓخِرِينَ

तथा थोड़े-से पिछले लोगों में से होंगे।

عَلَىٰ سُرُرٖ مَّوۡضُونَةٖ

सोने के तारों से बुने हुए तख़्तों पर।

مُّتَّكِـِٔينَ عَلَيۡهَا مُتَقَٰبِلِينَ

उनपर तकिया लगाए आमने-सामने बैठे होंगे।

يَطُوفُ عَلَيۡهِمۡ وِلۡدَٰنٞ مُّخَلَّدُونَ

उनके आस-पास (सेवा के लिए) ऐसे बालक फिर रहे होंगे, जो सदा (बालक) ही रहेंगे।

بِأَكۡوَابٖ وَأَبَارِيقَ وَكَأۡسٖ مِّن مَّعِينٖ

ऐसे प्याले َऔर सुराहियाँ और छलकते जाम लेकर जो बहती शराब की होंगे।

لَّا يُصَدَّعُونَ عَنۡهَا وَلَا يُنزِفُونَ

वे न उससे सिरदर्द से पीड़ित होंगे और न ही उनकी बुद्धि प्रभावित होगी।

وَفَٰكِهَةٖ مِّمَّا يَتَخَيَّرُونَ

तथा ऐसे फल लेकर जिन्हें वे पसंद करते हैं।

नूजलेटर के लिए साइन अप करें