कुरान उद्धरण : 
بِسۡمِ ٱللهِ ٱلرَّحۡمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ

وَلَحۡمِ طَيۡرٖ مِّمَّا يَشۡتَهُونَ

तथा पक्षियों का मांस लेकर जिसकी वे इच्छा रखते हैं।

وَحُورٌ عِينٞ

और बड़ी-बड़ी नैनों वाली गोरियाँ होंगी।

كَأَمۡثَٰلِ ٱللُّؤۡلُوِٕ ٱلۡمَكۡنُونِ

छिपाकर रखे हुए मोतियों के समान।

جَزَآءَۢ بِمَا كَانُواْ يَعۡمَلُونَ

उसके बदले में जो वे (संसार में) किया करते थे।

لَا يَسۡمَعُونَ فِيهَا لَغۡوٗا وَلَا تَأۡثِيمًا

वे उस में न कोई व्यर्थ बात सुनेंगे और न पाप की बात।

إِلَّا قِيلٗا سَلَٰمٗا سَلَٰمٗا

केवल सलाम ही सलाम की आवाज़ होगी।

وَأَصۡحَٰبُ ٱلۡيَمِينِ مَآ أَصۡحَٰبُ ٱلۡيَمِينِ

और दाहिने हाथ वाले, क्या ही अच्छे हैं दाहिने हाथ वाले!

فِي سِدۡرٖ مَّخۡضُودٖ

वे बिना कँटीले बेरियों में होंगे।

وَطَلۡحٖ مَّنضُودٖ

तथा परत-दर-परत लगे हुए केलों में।

وَظِلّٖ مَّمۡدُودٖ

और ऐसी छाया में जो अच्छी तरह फैली हुई है।[4]

नूजलेटर के लिए साइन अप करें