कुरान उद्धरण : 
بِسۡمِ ٱللهِ ٱلرَّحۡمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ

وَثَمُودَاْ فَمَآ أَبۡقَىٰ

तथा समूद को, फिर (किसी को) बाक़ी न छोड़ा।

وَقَوۡمَ نُوحٖ مِّن قَبۡلُۖ إِنَّهُمۡ كَانُواْ هُمۡ أَظۡلَمَ وَأَطۡغَىٰ

तथा इनसे पहले नूह़ की जाति को। निःसंदेह वे बहुत ही ज़ालिम और बड़े ही सरकश थे।

وَٱلۡمُؤۡتَفِكَةَ أَهۡوَىٰ

और उलट जाने वाली बस्ती[15] को उसने उठाकर धरती पर दे मारा।

فَغَشَّىٰهَا مَا غَشَّىٰ

तो ढाँप दिया[16] उसे जिस चीज़ से ढाँपा।

فَبِأَيِّ ءَالَآءِ رَبِّكَ تَتَمَارَىٰ

तो (ऐ इनसान!) तू अपने पालनहार की ने'मतों में से किस-किस में संदेह करेगा?

هَٰذَا نَذِيرٞ مِّنَ ٱلنُّذُرِ ٱلۡأُولَىٰٓ

यह[17] पहले डराने वालों में से एक डराने वाला है।

أَزِفَتِ ٱلۡأٓزِفَةُ

निकट आने वाली निकट आ गई।

لَيۡسَ لَهَا مِن دُونِ ٱللَّهِ كَاشِفَةٌ

जिसे अल्लाह के सिवा कोई हटाने वाला नहीं।

أَفَمِنۡ هَٰذَا ٱلۡحَدِيثِ تَعۡجَبُونَ

तो क्या तुम इस बात पर आश्चर्य करते हो?

وَتَضۡحَكُونَ وَلَا تَبۡكُونَ

तथा हँसते हो और रोते नहीं हो?

नूजलेटर के लिए साइन अप करें