कुरान उद्धरण : 
بِسۡمِ ٱللهِ ٱلرَّحۡمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ

فَبِأَيِّ ءَالَآءِ رَبِّكُمَا تُكَذِّبَانِ

तो तुम दोनों अपने पालनहार की किन-किन नेमतों को झुठलाओगे?

सूरह का नाम : Ar-Rahman   सूरह नंबर : 55   आयत नंबर: 71

حُورٞ مَّقۡصُورَٰتٞ فِي ٱلۡخِيَامِ

हूरें (यानी गोरे बदन, काली आँखों वाली औरतें), जो खेमों में रोकी हुई हैं।

सूरह का नाम : Ar-Rahman   सूरह नंबर : 55   आयत नंबर: 72

فَبِأَيِّ ءَالَآءِ رَبِّكُمَا تُكَذِّبَانِ

तो तुम दोनों अपने पालनहार की किन-किन नेमतों को झुठलाओगे?

सूरह का नाम : Ar-Rahman   सूरह नंबर : 55   आयत नंबर: 73

لَمۡ يَطۡمِثۡهُنَّ إِنسٞ قَبۡلَهُمۡ وَلَا جَآنّٞ

उनसे पहले न तो किसी मनुष्य ने उन्हें छुआ है और न ही किसी जिन्न ने।[7]

तफ़्सीर:

7. ह़दीस में है कि यदि स्वर्ग की कोई सुंदरी संसार वासियों की ओर झाँक दे, तो दोनों के बीच उजाला हो जाए और उन्हें सुगंध से भर दे। (सह़ीह़ बुख़ारी शरीफ़ : 2796)

सूरह का नाम : Ar-Rahman   सूरह नंबर : 55   आयत नंबर: 74

فَبِأَيِّ ءَالَآءِ رَبِّكُمَا تُكَذِّبَانِ

तो तुम दोनों अपने पालनहार की किन-किन नेमतों को झुठलाओगे?

सूरह का नाम : Ar-Rahman   सूरह नंबर : 55   आयत नंबर: 75

مُتَّكِـِٔينَ عَلَىٰ رَفۡرَفٍ خُضۡرٖ وَعَبۡقَرِيٍّ حِسَانٖ

वे हरी और उत्कृष्ट एवं अति सुंदर क़ालीनों पर तकिया लगाए होंगे।

सूरह का नाम : Ar-Rahman   सूरह नंबर : 55   आयत नंबर: 76

فَبِأَيِّ ءَالَآءِ رَبِّكُمَا تُكَذِّبَانِ

तो तुम दोनों अपने पालनहार की किन-किन नेमतों को झुठलाओगे?

सूरह का नाम : Ar-Rahman   सूरह नंबर : 55   आयत नंबर: 77

تَبَٰرَكَ ٱسۡمُ رَبِّكَ ذِي ٱلۡجَلَٰلِ وَٱلۡإِكۡرَامِ

बहुत बरकत वाला है आपके पालनहार का नाम, जो बड़ी महिमा और सम्मान वाला है।

सूरह का नाम : Ar-Rahman   सूरह नंबर : 55   आयत नंबर: 78

नूजलेटर के लिए साइन अप करें