कुरान उद्धरण : 
بِسۡمِ ٱللهِ ٱلرَّحۡمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ

وَلَقَدۡ سَبَقَتۡ كَلِمَتُنَا لِعِبَادِنَا ٱلۡمُرۡسَلِينَ

और निःसंदेह हमारे भेजे हुए बंदों के लिए हमारी बात पहले ही निश्चित हो चुकी

إِنَّهُمۡ لَهُمُ ٱلۡمَنصُورُونَ

कि निःसंदेह वही हैं, जिनकी सहायता की जाएगी।

وَإِنَّ جُندَنَا لَهُمُ ٱلۡغَٰلِبُونَ

तथा निःसंदेह हमारी सेना ही निश्चय प्रभुत्वशाली रहेगी।

فَتَوَلَّ عَنۡهُمۡ حَتَّىٰ حِينٖ

तो आप कुछ समय तक के लिए उनसे मुँह फेर लें।

وَأَبۡصِرۡهُمۡ فَسَوۡفَ يُبۡصِرُونَ

तथा उन्हें देखते रहें। वे भी शीघ्र ही देख लेंगे।

أَفَبِعَذَابِنَا يَسۡتَعۡجِلُونَ

तो क्या वे हमारी यातना की शीघ्र माँग कर रहे हैं?

فَإِذَا نَزَلَ بِسَاحَتِهِمۡ فَسَآءَ صَبَاحُ ٱلۡمُنذَرِينَ

फिर जब वह उनके आँगन में उतरेगी, तो डराए गए लोगों की सुबह बहुत बुरी होगी।

وَتَوَلَّ عَنۡهُمۡ حَتَّىٰ حِينٖ

َऔर आप कुछ समय तक के लिए उनसे मुँह फेर लें।

وَأَبۡصِرۡ فَسَوۡفَ يُبۡصِرُونَ

तथा देखते रहें। जल्द ही वे भी देख लेंगे।

سُبۡحَٰنَ رَبِّكَ رَبِّ ٱلۡعِزَّةِ عَمَّا يَصِفُونَ

पवित्र है आपका पालनहार, पराक्रम व शक्ति का स्वामी!, उस बात से, जो वे बयान करते हैं।

नूजलेटर के लिए साइन अप करें