कुरान उद्धरण : 
بِسۡمِ ٱللهِ ٱلرَّحۡمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ

أُوْلَـٰٓئِكَ لَهُمۡ رِزۡقٞ مَّعۡلُومٞ

यही लोग हैं, जिनके लिए निर्धारित रोज़ी है।

فَوَٰكِهُ وَهُم مُّكۡرَمُونَ

प्रत्येक प्रकार के फल। तथा वे सम्मानित किए गए हैं।

فِي جَنَّـٰتِ ٱلنَّعِيمِ

नेमत के बाग़ों में।

عَلَىٰ سُرُرٖ مُّتَقَٰبِلِينَ

तख़्तों पर आमने-सामने बैठे होंगे।

يُطَافُ عَلَيۡهِم بِكَأۡسٖ مِّن مَّعِينِۭ

उनपर प्रवाहित शराब के प्याले फिराए जाएँगे।

بَيۡضَآءَ لَذَّةٖ لِّلشَّـٰرِبِينَ

जो सफ़ेद होगी, पीने वालों के लिए स्वादिष्ट होगी।

لَا فِيهَا غَوۡلٞ وَلَا هُمۡ عَنۡهَا يُنزَفُونَ

न उसमें कोई सिरदर्द होगा, और न वे उससे मदहोश होंगे।

وَعِندَهُمۡ قَٰصِرَٰتُ ٱلطَّرۡفِ عِينٞ

तथा उनके पास दृष्टि नीची रखने वाली, बड़ी आँखों वाली स्त्रियाँ होंगी।

كَأَنَّهُنَّ بَيۡضٞ مَّكۡنُونٞ

मानो वे छिपाकर रखे हुए अंडे हों।[10]

فَأَقۡبَلَ بَعۡضُهُمۡ عَلَىٰ بَعۡضٖ يَتَسَآءَلُونَ

फिर वे एक-दूसरे के सम्मुख होकर आपस में प्रश्न करेंगे।

नूजलेटर के लिए साइन अप करें