कुरान उद्धरण : 
بِسۡمِ ٱللهِ ٱلرَّحۡمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ

لَا يُؤۡمِنُونَ بِهِۦ حَتَّىٰ يَرَوُاْ ٱلۡعَذَابَ ٱلۡأَلِيمَ

वे उसपर ईमान नहीं लाएँगे, यहाँ तक कि वे दर्दनाक यातना देख लें।

सूरह का नाम : Ash-Shuara   सूरह नंबर : 26   आयत नंबर: 201

فَيَأۡتِيَهُم بَغۡتَةٗ وَهُمۡ لَا يَشۡعُرُونَ

तो वह उनपर अचानक आ पड़े और वे सोचते भी न हों।

सूरह का नाम : Ash-Shuara   सूरह नंबर : 26   आयत नंबर: 202

فَيَقُولُواْ هَلۡ نَحۡنُ مُنظَرُونَ

फिर वे कहें : क्या हम मोहलत दिए जाने वाले हैं

सूरह का नाम : Ash-Shuara   सूरह नंबर : 26   आयत नंबर: 203

أَفَبِعَذَابِنَا يَسۡتَعۡجِلُونَ

तो क्या वे हमारी यातना के लिए जल्दी मचा रहे हैं?

सूरह का नाम : Ash-Shuara   सूरह नंबर : 26   आयत नंबर: 204

أَفَرَءَيۡتَ إِن مَّتَّعۡنَٰهُمۡ سِنِينَ

तो क्या आपने विचार किया यदि हम इन्हें कुछ वर्षों तक लाभ दें।

सूरह का नाम : Ash-Shuara   सूरह नंबर : 26   आयत नंबर: 205

ثُمَّ جَآءَهُم مَّا كَانُواْ يُوعَدُونَ

फिर उनपर वह (यातना) आ जाए, जिसका उनसे वादा किया जाता था।

सूरह का नाम : Ash-Shuara   सूरह नंबर : 26   आयत नंबर: 206

مَآ أَغۡنَىٰ عَنۡهُم مَّا كَانُواْ يُمَتَّعُونَ

तो उन्हें जो लाभ दिया जाता था, वह उनके किस काम आएगा?

सूरह का नाम : Ash-Shuara   सूरह नंबर : 26   आयत नंबर: 207

وَمَآ أَهۡلَكۡنَا مِن قَرۡيَةٍ إِلَّا لَهَا مُنذِرُونَ

और हमने किसी बस्ती को विनष्ट नहीं किया, परंतु उसके लिए कई सावधान करने वाले थे।

सूरह का नाम : Ash-Shuara   सूरह नंबर : 26   आयत नंबर: 208

ذِكۡرَىٰ وَمَا كُنَّا ظَٰلِمِينَ

याद दिलाने के लिए। और हम अत्याचारी नहीं थे।

सूरह का नाम : Ash-Shuara   सूरह नंबर : 26   आयत नंबर: 209

وَمَا تَنَزَّلَتۡ بِهِ ٱلشَّيَٰطِينُ

तथा इस (क़ुरआन) को लेकर शैतान नहीं उतरे।

सूरह का नाम : Ash-Shuara   सूरह नंबर : 26   आयत नंबर: 210

नूजलेटर के लिए साइन अप करें