कुरान उद्धरण : 
بِسۡمِ ٱللهِ ٱلرَّحۡمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ

قَالَ فَأۡتِ بِهِۦٓ إِن كُنتَ مِنَ ٱلصَّـٰدِقِينَ

उसने कहा : तू उसे ले आ, यदि तू सच्चे लोगों में से है।

सूरह का नाम : Ash-Shuara   सूरह नंबर : 26   आयत नंबर: 31

فَأَلۡقَىٰ عَصَاهُ فَإِذَا هِيَ ثُعۡبَانٞ مُّبِينٞ

फिर उसने अपनी लाठी फेंक दी, तो अचानक वह एक प्रत्यक्ष अजगर बन गई।

सूरह का नाम : Ash-Shuara   सूरह नंबर : 26   आयत नंबर: 32

وَنَزَعَ يَدَهُۥ فَإِذَا هِيَ بَيۡضَآءُ لِلنَّـٰظِرِينَ

तथा उसने अपना हाथ निकाला, तो एकाएक वह देखने वालों के लिए सफेद (चमकदार) था।

सूरह का नाम : Ash-Shuara   सूरह नंबर : 26   आयत नंबर: 33

قَالَ لِلۡمَلَإِ حَوۡلَهُۥٓ إِنَّ هَٰذَا لَسَٰحِرٌ عَلِيمٞ

उसने अपने आस-पास के प्रमुखों से कहा : निश्चय यह तो एक बड़ा कुशल जादूगर है।

सूरह का नाम : Ash-Shuara   सूरह नंबर : 26   आयत नंबर: 34

يُرِيدُ أَن يُخۡرِجَكُم مِّنۡ أَرۡضِكُم بِسِحۡرِهِۦ فَمَاذَا تَأۡمُرُونَ

जो चाहता है कि अपने जादू के साथ तुम्हें तुम्हारी धरती से निकाल[7] दे। तो तुम क्या आदेश देते हो?

तफ़्सीर:

7. अर्थात यह उग्रवाद करके हमारे देश पर अधिकार कर ले।

सूरह का नाम : Ash-Shuara   सूरह नंबर : 26   आयत नंबर: 35

قَالُوٓاْ أَرۡجِهۡ وَأَخَاهُ وَٱبۡعَثۡ فِي ٱلۡمَدَآئِنِ حَٰشِرِينَ

उन्होंने कहा : इसके तथा इसके भाई को मोहलत दें और नगरों में (लोगों को) जमा करने वालों को भेज दें।

सूरह का नाम : Ash-Shuara   सूरह नंबर : 26   आयत नंबर: 36

يَأۡتُوكَ بِكُلِّ سَحَّارٍ عَلِيمٖ

कि वे तेरे पास हर बड़ा जादूगर ले आएँ, जो जादू में बहुत कुशल हो।

सूरह का नाम : Ash-Shuara   सूरह नंबर : 26   आयत नंबर: 37

فَجُمِعَ ٱلسَّحَرَةُ لِمِيقَٰتِ يَوۡمٖ مَّعۡلُومٖ

तो जादूगर एक निश्चित दिन के नियत समय पर इकट्ठा कर लिए गए।

सूरह का नाम : Ash-Shuara   सूरह नंबर : 26   आयत नंबर: 38

وَقِيلَ لِلنَّاسِ هَلۡ أَنتُم مُّجۡتَمِعُونَ

तथा लोगों से कहा गया : क्या तुम एकत्र होने वाले[8] हो?

तफ़्सीर:

8. अर्थात लोगों को प्रेरणा दी जा रही है कि इस प्रतियोगिता में अवश्य उपस्थित हों।

सूरह का नाम : Ash-Shuara   सूरह नंबर : 26   आयत नंबर: 39

لَعَلَّنَا نَتَّبِعُ ٱلسَّحَرَةَ إِن كَانُواْ هُمُ ٱلۡغَٰلِبِينَ

शायद हम इन जादूगरों के अनुयायी बन जाएँ, यदि वही विजयी हों।

सूरह का नाम : Ash-Shuara   सूरह नंबर : 26   आयत नंबर: 40

नूजलेटर के लिए साइन अप करें