कुरान उद्धरण : 
بِسۡمِ ٱللهِ ٱلرَّحۡمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ

فَوَيۡلٞ يَوۡمَئِذٖ لِّلۡمُكَذِّبِينَ

तो उस दिन झुठलाने वालों के लिए बड़ी तबाही है।

सूरह का नाम : At-Tur   सूरह नंबर : 52   आयत नंबर: 11

ٱلَّذِينَ هُمۡ فِي خَوۡضٖ يَلۡعَبُونَ

जो व्यर्थ बातों में पड़े खेल रहे हैं।

सूरह का नाम : At-Tur   सूरह नंबर : 52   आयत नंबर: 12

يَوۡمَ يُدَعُّونَ إِلَىٰ نَارِ جَهَنَّمَ دَعًّا

जिस दिन उन्हें ज़ोर से धक्का देकर जहन्नम की आग में धकेला जाएगा।

सूरह का नाम : At-Tur   सूरह नंबर : 52   आयत नंबर: 13

هَٰذِهِ ٱلنَّارُ ٱلَّتِي كُنتُم بِهَا تُكَذِّبُونَ

यही है वह आग, जिसे तुम झुठलाते थे।

सूरह का नाम : At-Tur   सूरह नंबर : 52   आयत नंबर: 14

أَفَسِحۡرٌ هَٰذَآ أَمۡ أَنتُمۡ لَا تُبۡصِرُونَ

तो क्या यह जादू है, या तुम नहीं देख रहे?

सूरह का नाम : At-Tur   सूरह नंबर : 52   आयत नंबर: 15

ٱصۡلَوۡهَا فَٱصۡبِرُوٓاْ أَوۡ لَا تَصۡبِرُواْ سَوَآءٌ عَلَيۡكُمۡۖ إِنَّمَا تُجۡزَوۡنَ مَا كُنتُمۡ تَعۡمَلُونَ

इसमें प्रवेश कर जाओ। फिर सब्र करो या सब्र न करो, तुम्हारे लिए बराबर है। तुम्हें केवल उसी का बदला दिया जाएगा, जो तुम किया करते थे।

सूरह का नाम : At-Tur   सूरह नंबर : 52   आयत नंबर: 16

إِنَّ ٱلۡمُتَّقِينَ فِي جَنَّـٰتٖ وَنَعِيمٖ

निःसंदेह डरने वाले लोग बागों और बड़ी नेमत में हैं।

सूरह का नाम : At-Tur   सूरह नंबर : 52   आयत नंबर: 17

فَٰكِهِينَ بِمَآ ءَاتَىٰهُمۡ رَبُّهُمۡ وَوَقَىٰهُمۡ رَبُّهُمۡ عَذَابَ ٱلۡجَحِيمِ

उसका आनंद लेने वाले हैं जो उनके रब ने उन्हें दिया और उनके रब ने उन्हें दहकती हुई आग की यातना से बचा लिया।

सूरह का नाम : At-Tur   सूरह नंबर : 52   आयत नंबर: 18

كُلُواْ وَٱشۡرَبُواْ هَنِيٓـَٔۢا بِمَا كُنتُمۡ تَعۡمَلُونَ

मज़े से खाओ और पियो, उसके बदले जो तुम किया करते थे।

सूरह का नाम : At-Tur   सूरह नंबर : 52   आयत नंबर: 19

مُتَّكِـِٔينَ عَلَىٰ سُرُرٖ مَّصۡفُوفَةٖۖ وَزَوَّجۡنَٰهُم بِحُورٍ عِينٖ

पंक्तिबद्ध तख़्तों पर तकिया लगाए हुए होंगे और हमने उनका विवाह गोरे बदन, काली आँखों वाली औरतों से कर दिया, जो बड़ी-बड़ी आँखों वाली हैं।

सूरह का नाम : At-Tur   सूरह नंबर : 52   आयत नंबर: 20

नूजलेटर के लिए साइन अप करें