कुरान उद्धरण : 
بِسۡمِ ٱللهِ ٱلرَّحۡمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ

إِلَىٰ يَوۡمِ ٱلۡوَقۡتِ ٱلۡمَعۡلُومِ

निर्धारित समय के दिन तक।

सूरह का नाम : Saad   सूरह नंबर : 38   आयत नंबर: 81

قَالَ فَبِعِزَّتِكَ لَأُغۡوِيَنَّهُمۡ أَجۡمَعِينَ

उसने कहा : तो तेरे गौरव की क़सम! मैं अवश्य उन सबको गुमराह कर दूँगा।

सूरह का नाम : Saad   सूरह नंबर : 38   आयत नंबर: 82

إِلَّا عِبَادَكَ مِنۡهُمُ ٱلۡمُخۡلَصِينَ

सिवाय उनमें से तेरे उन बंदों के, जो चुने हुए हैं।

सूरह का नाम : Saad   सूरह नंबर : 38   आयत नंबर: 83

قَالَ فَٱلۡحَقُّ وَٱلۡحَقَّ أَقُولُ

(अल्लाह ने) कहा : तो सत्य यह है और मैं सत्य ही कहता हूँ।

सूरह का नाम : Saad   सूरह नंबर : 38   आयत नंबर: 84

لَأَمۡلَأَنَّ جَهَنَّمَ مِنكَ وَمِمَّن تَبِعَكَ مِنۡهُمۡ أَجۡمَعِينَ

कि मैं अवश्य ही जहन्नम को तुझसे तथा उन लोगों से भर दूँगा, जो उनमें से तेरा अनुसरण करेंगे।

सूरह का नाम : Saad   सूरह नंबर : 38   आयत नंबर: 85

قُلۡ مَآ أَسۡـَٔلُكُمۡ عَلَيۡهِ مِنۡ أَجۡرٖ وَمَآ أَنَا۠ مِنَ ٱلۡمُتَكَلِّفِينَ

(ऐ नबी!) आप कह दें कि मैं तुमसे इसपर कोई पारिश्रमिक नहीं माँगता और न मैं बनावट करने वालो में से हूँ।

सूरह का नाम : Saad   सूरह नंबर : 38   आयत नंबर: 86

إِنۡ هُوَ إِلَّا ذِكۡرٞ لِّلۡعَٰلَمِينَ

यह तो केवल सर्व संसार के लिए एक उपदेश है।

सूरह का नाम : Saad   सूरह नंबर : 38   आयत नंबर: 87

وَلَتَعۡلَمُنَّ نَبَأَهُۥ بَعۡدَ حِينِۭ

तथा निश्चय तुम उसके समाचार को कुछ समय के बाद अवश्य जान लोगे।

सूरह का नाम : Saad   सूरह नंबर : 38   आयत नंबर: 88

नूजलेटर के लिए साइन अप करें