कुरान उद्धरण :  (Had there been any other gods) each god would have taken his creatures away with him, and each would have rushed to overpower the other. -
بِسۡمِ ٱللهِ ٱلرَّحۡمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ

قَالَ خُذۡهَا وَلَا تَخَفۡۖ سَنُعِيدُهَا سِيرَتَهَا ٱلۡأُولَىٰ

फरमाया : इसे पकड़ ले और डर मत, जल्द ही हम इसे इसकी प्रथम स्थिति में लौटा देंगे।

وَٱضۡمُمۡ يَدَكَ إِلَىٰ جَنَاحِكَ تَخۡرُجۡ بَيۡضَآءَ مِنۡ غَيۡرِ سُوٓءٍ ءَايَةً أُخۡرَىٰ

और अपना हाथ अपनी कांख (बग़ल) की ओर लगा दे, वह बिना किसी दोष के सफेद (चमकता हुआ) निकलेगा, जबकि यह एक और निशानी है।

لِنُرِيَكَ مِنۡ ءَايَٰتِنَا ٱلۡكُبۡرَى

ताकि हम तुझे अपनी कुछ बड़ी निशानियाँ दिखाएँ।

ٱذۡهَبۡ إِلَىٰ فِرۡعَوۡنَ إِنَّهُۥ طَغَىٰ

फ़िरऔन के पास जा, निश्चय वह सरकश हो गया है।

قَالَ رَبِّ ٱشۡرَحۡ لِي صَدۡرِي

उसने कहा : ऐ मेरे पालनहार! मेरे लिए मेरा सीना खोल दे।

وَيَسِّرۡ لِيٓ أَمۡرِي

तथा मेरे लिए मेरा काम सरल कर दे।

وَٱحۡلُلۡ عُقۡدَةٗ مِّن لِّسَانِي

और मेरी ज़बान की गाँठ खोल दे।

يَفۡقَهُواْ قَوۡلِي

ताकि वे मेरी बात समझ लें।

وَٱجۡعَل لِّي وَزِيرٗا مِّنۡ أَهۡلِي

तथा मेरे लिए मेरे अपने घरवालों में से एक सहायकबना दे।

هَٰرُونَ أَخِي

हारून को, जो मेरा भाई है।

नूजलेटर के लिए साइन अप करें